कन्नौज हादसा
अरशद खान
निशंक न्यूज
कन्नौज ट्रक व बस के बीच शुक्रवार की रात हुए हादसे में मारे गए लोगों को पोस्टमार्टम में देरी हो गई। अधिकारियों की मौजूदगी तथा इनके निर्देश के बाद भी थाना पुलिस समय से पोस्टमार्टम के लिये कागज नहीं भेज सकी जिससे पोस्टमार्टम में देरी। अधिकारियों के फटकार लगाने पर पुलिस ने इस काम में तेजी पकड़ी।
पांच डाक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्टम
जानकारों की मानी जाए तो पोस्टमार्टम में देरी न हो इसके लिये सीएमओ कृष्ण स्वरूप ने 5 डॉक्टरों की टीम को गठित की। जिसमें डॉ मोनिस अंसारी, डॉक्टर रोहित सिंह, डॉक्टर अमृत सिंह तथा गुगरापुर से डॉक्टर श्रीनाथ सिंह को शामिल किया गया।
सीएमओ पर नाराज हुए मंत्री,पोस्टमार्टम हाउस का होगा कायाकल्प
शुक्रवार की रात हुए भीषण हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री यहां की दशा देख सीएमओ पर नाराज हो गये। उन्होंने साफ कहा कि एक सप्ताह के अंदर पोस्टमार्टम हाउस का कायाकल्प हो जाना चाहिए।
शनिवार को कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो यहां चारो तरफ गंदगी पड़ी थी। यह देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने सीएमओ डॉक्टर कृष्ण स्वरूप को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि कोई जिम्मेदारयहां देखने नहीं आता है। सब मोज काट रहे हैं इतनी गंदगी कैसे काम होता होगा। उन्होंने सीएमओ से साफ कहा कि एक सप्ताह के अंदर पोस्टमार्टम हाउस की सफाई कर उन्हें किये गए काम की जानकारी दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।