विकास वाजपेयी
प्रदेश में योगी सरकार की दस्तक के बाद गौ हत्या और तस्करी के मामले में पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। गौ तस्करी के मामले में निचले स्तर पर पुलिस कर्मचारियों की संलिप्तता की सूचना को ध्यान में रखते हुए, कानपुर की तेज तर्रार महिला अधिकारी ने संबंधित थाने को बिना सूचना दिए जूही कोयला यार्ड क्षेत्र में छापा मारकर वांछित गौ तस्कर के दो सदस्यों को धर दबोचा। हालांकि बाद में जब मैडम के इस पुलिसिया अंदाज की जानकारी जब जूही थाने के लोगों को मिली तो अब सब मुँह छिपाते दिखाई दिए।
जानकारी के मुताबिक शहर पुलिस अधिकारियों को कानपुर साउथ के जूही थाने के अंतर्गत पड़ने वाले जूही कोयला यार्ड में काफी समय से वांछित गौ तस्करों की जानकारी मिल रही थी। सरकार की नीति का ध्यान रखते हुए पुलिस अधिकारी इस तरह के अपराध और इसमे संलिप्त अपराधियों पर विशेष नजर रख रही है। जब कानपुर साउथ की पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी को गौ तस्करों के क्षेत्र में छुपे होने की खबर मिली तो उन्होंने इसकी पूरी पड़ताल कराकर एक अलग से टीम का गठन किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के अधिकारियों को इस बात की भनक लगी थी कि जूही में मौजूद कुछ पुलिस कर्मी गौ तस्करों को छापेमारी की सूचना दे सकते है तो पूरे अभियान को पूरी तरह गुप्त रखकर आगे की रणनीति बनाई गई।
इस नई टीम के सदस्यों ने अधिकारियों के निर्देश पर मामले को गुप्त रख कर जूही थाने के जूही कोयला यार्ड में छापेमारी शुरू कर दी। हालांकि पुलिस को खबरियों से मिली सूचना पूरी तरह सटीक निकली । यार्ड में बने एक घर पर जैसे ही पुलिस पहुँची तो इस स्पेशल टीम को हलचल समझ मे आयी और दो वांछित कुख्यात गौ तस्कर भागते हुए नजर आए जिनको पुलिस टीम के सदस्यों ने मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में दोनों के नाम कल्लू और मकसूद मालूम चले। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये दोनों ही गौ तस्करी के एक पुराने मामले में काफी समय से वांछित चल रहे है जिनकी खोज की जारही थी। हालांकि पुलिस के अधिकारियों को इस बात की भी जानकारी मिल रही थी कि संबंधित थाने के कुछ पुलिस कर्मी इन गौ तस्करों से संपर्क में थे और पुलिस की तलाश और छापेमारी की जानकारी दोनों तक पहुचा सकते है इस लिए पुलिस अधिकारियों ने पहले से ही इस बावत एहितयात बरतना शुरू कर के अलग से एक स्पेशल टीम बनाई थी। हालांकि जब जूही थाने के लोगो को इस छापेमारी की सूचना मिली तो उनके हाथ पैर फूल गए। सभी अधिकारियों की इस औचक कार्यवाही पर शर्मिंदगी महशूस करते दिखाई दिए।