युवकों ने धार्मिक स्थल के बाहर नारेबाजी की
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले
एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दी तहरीर
निशंक न्यूज
कानपुर देहात के पुखराया इलाके में गणतंत्र दिवस के दिन कुछ युवकों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। इन युवकों ने एक धार्मिक स्थल के बाहर नारेबाजी जिससे दूसरे पक्ष के भी तमाम लोग एकत्र हो गये। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पा लिया। ऐतिहात के तौर पर कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धार्मिक स्थल के मौलवी ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ थाने में माहौल बिगाड़ने की तहरीर दी है।
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो संजय नगर में कुछ बाइक सवार युवक एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे और आपत्ति जनक नारे लगाने लगे। नारेबाज सुनकर धर्म विशेष के तमाम लोग सड़क पर निकल आये यह देख नारे लगाने वाले युवक यहां से भाग लिये इस बीच सुचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्र शेखर दुबे मौके पर पहुंचे गये और लोगों को समझाकर माहौल शांत कराया। इसकी जानकारी मिलने पर अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और लोगों से बात कर माहौल को पूरी तरह शांत करने में सफलता पाई। सूचना पर एसडीएम राजीव राज, सीओ संदीप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम व सीओ के समझाने पर शोर शराबा कर रहे एकत्र लोग शांत हुए। मदरसा फैजुल उलूम के मौलाना मुबीन ने गौरव पंडित, केडी, अंकित यादव, अर्पित. अंकित तिवारी व कुछ अज्ञात लोगों पर इस्लाम विरोधी नारेबाजी कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने व मारपीट पर उतारु होने की तहरीर पुलिस को दी है।
कोतवाल चन्द्रशेखर दुबे ने बताया कि मौलाना मुबीन की तहरीर मिल गई है जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि माहौल बिगड़ने से पहले ही पुलिस पहुंच गई थी। जांच के आधार पर दोषीजनों पर कार्रवाई होगी।