पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ का प्राऩ्तीय सम्मेलन 23 फरवरी को

0
243

निशंक न्युज।

कानपुर। पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ का प्राऩ्तीय सम्मेलन 23 फरवरी को केपी कालेज प्रयागराज में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज बेनाझावर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा संगम लाल गुप्ता, सांसद प्रतापगढ़ को मिली है।

23 को होने वाले सम्मेलन में जिसमें वैश्य समाज के भारी संख्या में व्यापारियों के आने की बात कही। इसमें व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम के आयोजक इन्द्रजीत साहू, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय तैलिक साहू, राठौर द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डा. राम आसरे, प्रान्त प्रमुख, सेवा भरती, नरेश साहू, जिलाध्यक्ष कानपुर, पदम साहू एडवोकेट, वीरेन्द्र साहू, डा. वी. कुमार, डा. शिव शंकर राठौर, संतोष साहू, पार्षद, राकेश विजय आदि उपस्थित रहे।