मनोज यादव
निशंक न्यूज़
पानी बचाने की लाख कोशिश करि जा रही है और कई मुहिमों के बाद भी बर्बाद हो रहा पानी देश में जब सूखा पड़ता है लोग प्यासे होते हैं अनगिनत उनकी कमी से प्यास से ही कई लोग दम भी तोड़ देते हैं दुनिया की अनमोल इस प्राकृतिक धरोहर को देखिए कैसे कानपुर में बर्बाद किया जा रहा है पानी यह बर्रा का नजारा ही है जहां जलकल विभाग की नजर ही नहीं आ रहा है की कही पानी भी बर्बाद हो रहा है वो तो इसको लगातार नज़र अंदाज़ किए बैठा है आपको बताते चलते हैं रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है संबंधित जलकल विभाग आंख बंद किए बैठा है वहीं अब देखने की बात यह होगी जलकल विभाग कब तक इसको नजरअंदाज किए बैठा रहेगा और क्या इसके लिएव जल कर विभाग क्या जिम्मेदार नहीं है कैमरामैन दीपक कस्यप के साथ निशंक न्यूज़