पाठा के रानीपुर गांव से किसान लापता

0
327

फिर तेज हुई डकैत गिरोह के दस्तक की आशंका

निशंक न्यूज।

चित्रकूट। मानिकपुर थानांतर्गत घर से बाइक पर निकला एक किसान रहस्मय ढंग से लापता हो गया। बाइक सड़क पर लावारिस खड़ी मिलने से उसके अपहरण और किसी डकैत गिरोह के दस्तक की आशंका जताई जा रही है। किसान के गुमशुदा होने से परिवार वालों में दहशत का माहौल है, हालांकि अभी तक किसी फिरौती की मांग सामने नहीं आने से पुलिस अपहरण को लेकर स्पष्ट नहीं है। थाना समेत आसपास की पुलिस टीमों ने किसान की तलाश तेज कर दी है।

नववर्ष के पहले दिन बुधवार की भोर पहर पाठा इलाके के रानीपुर गांव में रहने वाले 50 वर्षीय अंतिम लाल कुशवाहा बाइक से खोवा लेकर मानिकपुर के लिए निकले थे। वह कस्बे के रास्ते से रहस्मय ढंग से लापता हो गए। सड़क पर उनकी बाइक लावारिस खड़ी देखकर कुछ लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। किसान के अपहरण की जानकारी पर पुलिस सक्रिय हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच ग्रामीण खोवा लेकर बाजार के लिए निकले थे, जिनमें से अंतिम लाल लापता हैं।

आशंका जताई जा रही है कि पाठा में किसी नए डकैत गैंग दस्तक दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जंगल में कांबिंग शुरू की गई है। घटना में किसी डकैत गिरोह का हाथ होने की बात पर पुलिस फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मानिकपुर थानाध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि किसान के लापता होने की जानकारी मिली है। घटनास्थल और आसपास पता लगाया जा रहा है। फिलहाल फिरौती मांगे जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।