पहले बेचता था गांजा, फिर करता था लूट

0
232

निशंक न्यूज।

कानपुर। पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिले भर में चल रहे अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस आए दिन अभियान चलाकर अब तक कई अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है कुछ इसी क्रम में बुधवार को बिधनू पुलिस की दिन प्रतिदिन सक्रियता के कारण बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके तहत बिधनू थाने की पुलिस के हत्थे एक शातिर अपराधी हाथ लगा है। जो पेशे से एक अपराधी तो है ही लेकिन मास्टर माइंड भी क्योंकि वह अपराध करने से पहले अपने संसाधनों की कमी दूर कर करने के लिए धन की व्यवस्था कर लेता है।

जानकारी के मुताबिक़ थानाध्यक्ष बिधनू देवेंद्र सिंह सोलंकी एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के द्वारा कस्बा में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसके तहत पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली जिसमे पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सोनू पुत्र चीनी कोरी निवासी इमलीपुर थाना बिधनू के नाम से की गयी। शक होने पर सोनू को जब थाने लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना आपराधिक इतिहास पुलिस को खुद ही बयां कर दिया।

जिसमें सोनू ने बताया कि वह एक शातिर लुटेरा है लेकिन लूट की वारदात को कम अंजाम देता है। जिसकों देने के लिए वह गांजा बेचकर पहले धन की व्यवस्था करता है और फिर जब गांजा ख़त्म हो जाता है तो लूट भी कर लेता है। पुलिस ने सोनू के पास से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के बरामद किया है।