पवार का खेल, महाराष्ठ्र में भाजपा की सरकार
शरद पवार के बेटे अजीत पवार ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
रात के अंधेरे में राजनीतिक खेल, देवेंद्र फिर बने मुख्यमंत्री
निशंक न्यूज
कानपुर, । महाराष्ठ्र में कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक का शुक्रवार की रात पटाक्षेप हो गया। रात में ही राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की और शनिवार की तड़के भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंदऱ फरनवीज को मुख्यमंत्री की शपथ दिला दी गयी। सुबह आठ बजे हुए शपथ ग्रहम समारोह में एनसीपी के युवा नेता व अध्यक्ष शरद पवार के पुत्र अजीत पवार को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई गई। अब देवेंद्र फरणवीज को विधानसभा में बहुंमत साबित करना होगा। उन्होंने एनसीपी के सभी 54 विधायकों का समर्थन होने का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। जाहिरा तौर पर तो कहा जा रहा है कि एनसीपी मे शरद पवार के खिलाफ उनके पुत्र ने ही बगावत कर पार्टी तोड़ दी है लेकिन राजनीति के जानकार मानते हैं कि यह शरद पवार का ही खेल है। सही क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन पवार के इस राजनीतिक खेल से शिवसेना के उद्धव ठाकरे चारो खाने चित हो गये। अब शिवसेना के सांसद लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष में बैठ रहे हैं और महाराष्ठ्र में सत्ता की राजनीति से भी उनका रुतबा समाप्त हो गया।
कांग्रेस का सपना भी टूटा
महाराष्ठ विधानसभा के चुनाव में किसी दल को पूर्ण बहुंमत न मिलने के बाद से कांग्रेस भी यह मानने लगी थी कि इस बार वह एक बार फिर सत्ता सुख भोगेगी और अपने मंत्रियों के काम के सहारे आने वाले लोकसभा व अगले विधानसभा चुनाव में एक ताकत के रुप में उतर सकेगी लेकिन ऐन टाइम पर एनसीपी में टूट होने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस का अपनी मजबूती को लेकर सजोया जा रहा सपना भी टूट गया।
सुप्रिया फूले शरद पवार के साथ
एनसीपी अध्यक्ष शऱद पवार के बेटी सुप्रिया फूले इस पूरे मामले में शरद पवार के पक्ष में खड़ी नजर आ रही हैं जानकार लोगों का कहना है कि सुप्रिया ने अपने भाइ अजीत पवार पर पार्टी व परिवार तोड़ने का परोक्ष आऱोप लगाया है।