परिजन भटकते रहे युवक मिला मृत

0
403

निशंक न्यूज।

कानपुर। कल्यानपुर में देर रात युवक का शव नाले में पड़ा मिला था। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना पर पॅहुची पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही परिजनों का आरोप है कि वह गुमसुदगी दर्ज कराने के लिये कल्यानपुर थाने गये थे । पुलिस ने मामला दूसरे थाने होने  की बात कहकर मामले को टाल दिया। हमीरपुर राठ निवासी संजय ने कि बताया की छोटा भाई  सुखपाल राजपूत (30)  कल्यानपुर मकड़ी खेड़ा में किराए पर कमरा लेकर अपने बेटे के साथ रहते थे। बेटा विकास नगर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। बीते 12 तारीख को भाई घर से कानपुर जाने के लिए निकला था। 12 तारीख को देर शाम भाई से बात हुई उसके बाद से किसी से भी भाई की बात नहीं हुई। पत्नी फोन मिलाटी रही लेकिन फोन नहीं उठा। 13 तारीख को सुबह परिजन कल्याणपुर थाने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचे। तब भी पुलिस ने मामला दूसरे थाने क्षेत्र का होने के बाद कहकर कर उसे टाल दिया परिजन कल्याणपुर थाने से लेकर  शहर के तमाम थाने और जीआरपी पुलिस में भटकते रहे मगर कहीं भी मृतक का सुराग नहीं लगा । 13 तारीख की रात को को मकड़ीखेड़ा सीएनजी पेट्रोल पंप के पास एक नाले में भाई का शव बरामद हुआ। जिसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कल्याणपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 14 तारीख को समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई । इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते भाई की मौत हुई है। अधिकारियों से मिलकर कल्याणपुर पुलिस की हरकत से अवगत कराएंगे और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।