परिजनों ने छीना मोबाइल तो बेटी ने पी लिया जहर, मौत

0
846

महेश

कानपुर | बर्रा में परिजनो ने बेटी को मोबाइल पर बात करने से मना किया तो बेटी ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ पीलिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना बर्रा छेदी सिंह का पुरवा निवासी सुरेंद्र पांडे की पुत्री आंचल पांडे जो इंटर की छात्रा थी ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी कर ली। पिता सुरेंद्र पांडे ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी महिमा पांडे दो लड़की और एक लड़का है बड़ी बेटी आंचल पांडे कल दोपहर स्कूल से पढ़कर आई थी। वह मोबाइल से किसी से बात कर रही थी। उन्होंने मोबाइल पर बात करने से मना कर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पुत्री आंचल अपने कमरे में चली गई और वही जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर जानकारी हुई तो उसे हैलट अस्पताल लेकर आए जहां कल देर शाम आंचल की मौत हो गई।