निशंक न्यूज ।
कानपुर। मामले की कहानी लगभग आठ महिने पुरानी है जब एक लड़की ने नवाबगंज थाने में बलत्कार का मामला दर्ज कराया और उसकी आप बीती सुनकर समाज क्या पुलिस की आंखों में भी आंसू छलक आए। पुलिस ने महिला के आरोप पर दोषी पानमसाला व्यापारी के दरिन्दे भतीजे को सलाखों के पीछे धकेलदिया। उस समय भी सारा समाज पीड़िता के साथ दीवाल बनकर सामने खड़ा हो गया था।
हलांकि मंगलवार को मामले में थोड़ा ट्विष्ट आगया, जब दोषी आरोपी के घर पर तीन लोग खुद को पत्रकार और समाज का मसीहा कहकर दाखिल हुए। आरोप है कि पीड़ित महिला के करीबी दोस्त आपने साथ दोषी को बइज्जत बरी करवाने के लिए पैसो की डिमांड रखने आया था प्रपोजल में जब दोषी आयुष खेमका के पिता को शक हुआ तो उन्होने दो चार लोगों से मेमले के बारे में बात की और पूरे मामले को समझने के लिए कुछ लोगों को घर में बुला लिया।
शादी के लिए जबरन अवैध संबन्ध बनाने और बलत्कार के दोषी आयुष खेमका के पिता सुनील खेमका को मिलने के लिए कोई और नहीं बल्की पीड़ित लड़की का करीबी विकास कुकरेजा अपने साथियों के सात ढील कराने के लिए लाया था और खुद को पत्रकार कहकर आरोपी के पिता पर दबाव बना रहा था कि यदि उन्होने उसकी बात मान ली तो बलत्कार पीड़िता से मामले को रफा दफा कराया जा सकता है। सुनील खेमका को उनलोगों की बात पर शक हुआ और उन्होनें इस मामले की सूचना डायल 112 पर दे दी। इसके बाद सुनील तीनों बहुरूपियों को पुलिस के आने तक बहलाते रहे और जब पुलिस ने दस्तक दी तो सबकी पोल खुल गई। बताया जाता है कि विकास के पीड़ित महिला के साथ काफी अंतरंग संबंध रहे हैं और इस बिना पर पत्रकार के वेष में विकास ने पीडित परिवार से धन उगाही की पूरी कहानी रची थी।
हलांकि इस पूरे मामले की जांच कर रही नवाबगंज पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं लेकिन जानकारों के मुताबिक पुलिस ने विकास कुकरेजा के साथ दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूरे मामले की तहकीकात के साथ पीड़ित महिला के साथ उसके रिस्तों के बावत जानकारी ली जा रही है जिसमें पुलिस को विकास के सोसल मीड़िया अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक फोटो भी मिली है।