पत्नी घर छोड़कर गई तो पति ने लगाई फांसी

0
332

निशंक न्यूज।

कानपुर। नौरेयाखेड़ा में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना गोविंद नगर नौरेयाखेड़ा दादा नगर निवासी रामप्रताप के पुत्र सदन वर्मा (40)ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदन वर्मा रेड एंड चीफ कंपनी में परमानेंट वर्कर थे। बड़े भाई मदन वर्मा ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व सदन वर्मा  की शादी थाना अजगैन निवासी शिवनाथ की पुत्री अंशु से हुई थी। पत्नी अंशु बीते शुक्रवार को अपने 3 वर्षीय बेटे अंकुश को लेकर बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसको लेकर सदन वर्मा काफी परेशान था। वही पिता रामकुमार ने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे सदन को आवाज लगाकर जगाया तो उठ रहे हैं कि बात कही। काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकलने के बाद परिजन  गए तो सदन वर्मा पंखे से सारे के सारे फांसी पर लटक हुआ था।

पिता ने बताया कि बहू अंशु कुछ माह पहले अपनी केंधा गोपालपुर निवासी महिला मित्र बबीता की साथ  पनकी  में  स्पोर्ट  फैक्ट्री में काम करती थी 3 माह पूर्व बिना बताए घर से गायब हो गई थी । 2 दिन बाद घर लौटी तो घर में विवाद भी हुआ था। सदन वर्मा ने  पत्नी अंशु  का  काम पर जाना बंद करा दिया था। मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी गई लेकिन अपनी बेटी को समझाने के बजाय अपने दामाद को ही बुरा भला कहा और धमकाया । वहीं परिजनों ने अंशु वर्मा के चाल चलन पर भी सवाल उठाए है। अंशु के किसी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर घर में अक्सर विवाद बना रहता था।