निशंक न्यूज ब्यूरो
कानपुर- गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर इलाके में रहने वाले एक परिवार में बुद्धवार को आफत का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी की बिमारी की खबर पर चार दिनों की छुट्टी पर कानपुर पहुंचे सेना के फौजी को घर पहुचते ही हार्टअटैक पड़ गया। हार्ट एटैक की खबर से घर में कोहराम मच गया और परिजन 41 वर्षीय सिपाही शयाम सिंह को लेकर कानपुर कैंट में स्थित 7 एयरफोर्स अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और डाक्टरों ने फौज में सिपाही शयाम सिंह को म्रत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गंगाघाट थाना क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में सेना का जवान शयाम सिंह रहता था और उसकी हाल में पोस्टिंग उत्तराखंड में बताई जा रही है। सिपाही शयाम सिंह का परिवार औऱ परिजन यहीं श्रीनगर मोहल्ले में रहते हैं। करीब 27 तारिख को शयाम सिंह को अपनी पत्नी को डेंगू होने की सूचना मिली थी। जिसपर उसने सेना में छुट्टी का आवेदन किया और लगभग तीन दिन पहले वो अपने घर पहुंचा था और अस्पताल में भर्ती पत्नी की देखभाल में लगा था कि अचानक बुद्धवार को श्याम की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और उसने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद परिजन श्याम को कानपुर के कैंट क्षेत्र में स्थित 7 एयरफोर्स अस्पताल ले कर पहुंचे।
शुरुआती डाक्टरी परीक्षण में ही डाक्टरों ने उसको म्रत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार सिपाही श्याम को हार्टअटैक पड़ा था और समय से उसको इलाज नहीं मिल सका जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हलांकि श्याम की पत्नी की हालत भी अभी नाजुक है और इस स्थित में शयाम के जाने से घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।