पत्नी की नाराज़गी से परेशान युवक ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट

0
276

महेश

सजेती में कलयुगी बेटे ने मां बेटे के रिश्ते को कलंकित करते हुए खाना देने गई अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी गर्दन धड़ से अलग कर शव कमरे से निकाल कर सड़क पर फेंक दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सजेती थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

थाना सजेती निवासी मृतिका के बड़े पुत्र रामखिलावन ने बताया कि परिवार में मां मुन्नी देवी( 65) वर्ष अपने छोटे बेटे रामकिशन के साथ में रहती थी। रामकिशन की करीब 10 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में 4 बच्चे भी हैं। करीब 2 माह पूर्व रामकिशन की पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई थी। पत्नी के मायके जाने के बाद कई बार रामकिशन लेने के लिए मायके गया था। लेकिन पत्नी ने आने के लिए मना कर दिया। जिससे वह परेशान रहता था। घटना वाले दिन भी वह पत्नी को लेने के लिए पत्नी के मायके गया था। लेकिन पत्नी ने आने से मना कर दिया। जिससे वह परेशान था। देर शाम मां राम किशन को खाना देने के लिए कमरे में गई थी । तभी गुस्साए रामकिशन ने पास रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ मां पर वार कर दिया और उनकी गर्दन काट कर सड़क पर फेंक दी। घटना देख वहां हड़कंप मच गया। रामखिलावन अपने बड़े भाई को भी जान से मारने के लिए उसे दौड़ा लिया। किसी तरह से उसे उसने दूसरे के घर में चुप कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सजेती थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।