निशंक न्यूज़।
कानपुर। बर्रा में बुधवार रात महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने देखा तो उसे फांसी के फंदे से उतारकर हैलट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।
थाना बर्रा तात्या टोपे नगर निवासी अरविंद की पत्नी नीलू (32) ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा कर जान दे दी । फीलगन फैक्ट्री से रिटायर्ड मृतिका नीलू के ससुर सत्येंद्र ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अलग रहता है। जबकि छोटा बेटा अरविंद और उसकी पत्नी उसके ही साथ रहते हैं। दोनों से एक लड़का तनय और बेटी तन्वी है। अरविंद शराब का लती था और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। कल देर शाम पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद बहु नीलू ने अपने कमरे में जाकर पंखे के कुंडे से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। जानकारी होने पर आनन-फानन में नीलू को फांसी के फंदे से उतारकर हैलट अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका नीलू के गुरु का पुरवा थाना बिधनू निवासी पिता वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि उन्हें हैलट अस्पताल से ससुराली जनों ने सूचना दी की उनकी बेटी की मौत हो गई है। पिता वीरेंद्र परिवार सहित पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतका के पिता ने बताया कि दामाद अरविंद अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता था। कल भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मार दिया।