न्याय नहीं मिला तो लगा ली फांसी

0
291

निशंक न्यूज़।

कानपुर। बिठूर में न्याय न मिलने से परेशान युवक ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते  हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना बिठूर नसनिया गांव निवासी किसान सोनू ने बताया कि परिवार में दो भाई थे। छोटा भाई वीरेंद्र गौतम(32) कि करीब 5 साल पहले सिंहपुर में रहने वाली रेखा (30)से शादी हुई थी। शादी के करीब 1 साल बाद रेखा को बेटा हुआ था । अक्टूबर माह में रेखा के एक बेटी हुई थी। बेटी के जन्म के बाद डॉक्टरों की लापरवाही से बहू रेखा की मौत हो गई थी। जिससे भाई बहुत परेशान था। मौत के बाद हॉस्पिटल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा भी काटा था। वही हॉस्पिटल मालिक डॉ गहलोत ने थाने में पीड़ित परिवार के ऊपर ही मुकदमा दर्ज करा दिया था। लेकिन जब भाई डॉक्टर पर लापरवाही का प्रार्थना पत्र देने के लिए कल्याणपुर थाने गया तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया था। आए दिन परिवार के लोगों को डॉक्टरो द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही थी। लेकिन कल्याणपुर पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आहत होकर भाई ने देर शाम एक वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार डॉ रेनू गहलोत और प्रशासन है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है ।इसलिए वह भी अब जान दे रहा है। यह वीडियो बनाकर मृतक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  परिवार का कहना है कि भाई वा बहू को इंसाफ नहीं मिला तो वह शहर के बड़े अधिकारियों से मिलकर घटना से अवगत कराएंगे और भाई को नया दिलाएंगे।