कई गंभीर रूप से घायल, डिवाइडर पर बस चढ़ने से हुआ हादसा
महेश सोनकर
निशंक न्यूज़/कानपुर। मंगलवार शाम अकबरपुर रनिया की ओर से आ रही तेज रफ्तारबस नौबस्ता चौराहे से 200 मीटर दूर डिवाइडर पर चढ़ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में दो युवक विजय बहादुर सिंह (52) मुनि वशिष्ठ (26) की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए काशीराम हॉस्पिटल भेजा। वहीं दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना सचेंडी निवासी मृतक विजय बहादुर सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह जो बेंगलुरु में इंजीनियर है ने बताया कि मंगलवार को पिता उसे छोड़ने अमौसी जा रहे थे। दूसरे मृतक श्रावस्ती थाना सिरसिया बहराइच निवासी वशिष्ठ मुनि गांव के ही अपने कई साथियों के साथ रहकर मजदूरी का काम करते थे । साथी मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि वशिष्ठ मुनि के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। वह कानपुर मे दिहाड़ी मजदूरी का काम कर परिवार का पेट पालते थे। मृतकों के परिजनों का कहना है कि बस ड्राइवर के अत्यधिक नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ।