ईट से कुचलकर इलेक्ट्रिशियन की हत्या

0
923

निशंक न्यूज/कानपुर। नौबस्ता के देवकी नगर स्थित शुक्ला मार्केट में बुधवार देर रात 40 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन राजकुमार वर्मा उर्फ राजू की ईट से कुचल कर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह क्षेत्रीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

मूल रूप से जालौन के मजगैन गांव निवासी राजू अपनी बड़ी बहन मुन्नी देवी के साथ नौबस्ता स्थित शंकराचार्य नगर मैं किराए के मकान में रहते थे। बहन मुन्नी ने बताया कि वह प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। बुधवार की सुबह राजू रोज की तरह काम पर निकले थे। देर रात तक भाई के घर नहीं लौटने पर वह सो गई। गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे क्षेत्रीय पार्षद दिनेश तिवारी ने उन्हें भाई की हत्या होने की जानकारी दी। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित शुक्ला मार्केट में न्यू सुपर टेलर के सामने भाई का शव मिला। इस दौरान उन्होंने भाई की किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है। वही मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कुछ दूरी पर खून से सना एक ईट मिला है। थाना प्रभारी आशीष कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक की ईट से हत्या की गई है। मौके से हत्या के लिए प्रयोग किया गया ईट भी बरामद किया गया है। अज्ञात हत्यारों की तलाश की जा रही है।