नूजीलैंड को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा एक और इतिहास, 5-0 से सीरीज जीतने वाली बनी पहली टीम 

0
293

अमृतांश बाजपेई 

भारतीय टीम ने माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 5 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम नौ विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मिला। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर और टिम सीफर्ट ने शानदार अर्धशतक जड़े लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।

भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास

टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया। इससे पहले दुनिया की किसी भी टीम ने ये कमाल नहीं किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पांच मैचों की सीरीज जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया था जबकि पहली बार पांच मैचों की वनडे सीरीज जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज थी। 

पांच मैचों की टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज जीतने वाली दुनिया की पहली टीम- 

टेस्ट में 5-0 से पहली जीत- ऑस्ट्रेलिया

वनडे में 5-0 से पहली जीत- वेस्टइंडीज

टी 20 में 5-0 से पहली जीत- भारत

भारत ने विदेश में तीसरी बार किसी टीम का क्लीन स्वीप किया-

भारत ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया और ये तीसरा मौका है जब टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर किसी टीम का किसी सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले भारत ने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया और फिर साल 2019 में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था।