- काकादेव में हुआ निशंक न्यूज के कार्यालय का उद्घाटन
- प्रमुख लोगों ने कहा खबर ऐसी हो जिसमें कोई शंका न रहे
- सभी को संस्कारित व शिक्षा-स्वास्थ्य के प्रति किया जाए जागरूक
- पनकी धाम मंदिर व सिद्धनाध बाबा के महंत ने किया उद्घाटन

विकास वाजपेयी
निशंक न्यूजः सत्य और तथ्यपरक खबरों के साथ समाज और इंसानी मुद्दों के प्रति संवेदना को समाहित करते हुए निशंक न्यूज ने रविवार को काका देव में अपने नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया। शिक्षा और संस्कारों के प्रति अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लोगों से जुड़े मुद्दों को और बेहतर तरीके लोगों तक पहुंचाने की बात कही गई। इसका शुभारंभ पनकी धाम मंदिर के बड़े महंत कृष्णदास जी और सिद्धनाथ धाम मंदिर के महंत चैतन्य गिरी जी महाराज ने किया।

निशंक न्यूज पोर्टल की शुरुआत सत्य लोगों तक पहुंचाने के लिये की गई है। सत्यता की जांच के बाद तथ्यों पर आधारित खबर देना निशंक न्यूज की एक मात्र नीति है।

तेजी से लोगों के बीच लोक प्रिय हो रहे इस न्यूज वेबसाइट पर निस्पक्ष खबरों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। हर जानकारी सबके लिए के नैतिक दायित्व के साथ चल रहा शुरू किया गया यह न्यूज पोर्टल विस्तार करते हुए काका देव में डॉ दिलीप गंगवार की कोचिंग की बिल्डिंग में अपना नया कार्यालय खोला है। इसके माध्यम से अपने वह अपने अभियान को नई धार देगा। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता मूल्यों में कमी के कारण अखबारों और चैनलों की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है लेकिन निशंक न्यूज अपने नाम के अनुरूप समाज के छद् म दबाव समूह के प्रभाव को नकारते हुए सत्य ही परोस रहा है। उन्होंने संस्था से इसे बनाये रखने की अपील की।

निशंक न्यूज के संरक्षक कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपेयी ने कहा कि निशंक न्यूज का उद्देश्य ही ऐसी खबर देना है !

जिसपर किसी प्रकार की शंका नहीं की जा सके। इस वेबसाइट पर खबर पहला मानक है सत्यता की जांच है। यदि खबर हमारी जांच में सत्य नहीं है तो हमारे लिए फेक न्यूज है।

उन्होंने कहा कि काकादेव कोचिंग मंडी में कार्यालय खोलने का मकसद भी साफ है कि निशंक न्यूज संस्कार,शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये एक प्रयास और आज की पीढ़ी में युवा अपने सोलह संस्कार को भूल रहे हैं कोचिंग मंडी में युवाओं की भरमार है इन्हें इस मंडी में कार्यालय खोलकर आसानी से संस्कारित किया जा सकता है। r8��n