निक के भाई के जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई कुछ इस तरह, ट्विट किया ये पोस्ट

0
638
  • निक के भाई के जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
  • इस तस्वीर को जयपुर में लिया गया था
  • प्रियंका ने तीन साल बाद की थी बॉलीवुड में एंट्री


प्रभात त्रिपाठी
निशंक न्यूज़ nishanknews.com

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस की फैमिली के साथ काफी कंफर्टेबल फिल करती है. वे हॉलीवुड स्टार और निक के भाई जो जोनस की पत्नी सोफी टर्नर की अच्छी दोस्त हैं. इसके अलावा निक के भाई केविन जोनस के साथ भी उनकी काफी अच्छी बनती है. हाल ही में प्रियंका ने केविन जोनस के 32वें बर्थ डे पर उन्हें कुछ अलग तरीके से शुभकामनाएं दी. उन्होंने केविन और निक की थ्रो बैक फोटो शेयर की और लिखा, मेरा भाई जिसका मैं हमेशा सपोर्ट करूंगी. हैप्पी बर्थ डे केविन जोनस. उम्मीद है कि तुम्हारे लिए ये साल बहुत खास साबित होगा. लव यू.
ये तस्वीर दरअसल प्रियंका चोपड़ा की शादी की है. इस तस्वीर को तब लिया गया जब पूरी फैमली पिछले साल जयपुर में शादी में ई थी तभी ये फोटो लिया गया था. प्रियंका की जोनस के साथ दो वेडिंग सेरेमनी हुई थी जिसमें हिंदू और क्रिश्चन परंपरा से शादी हुई थी उस टाइम की फोटो है जो उनोने पोस्ट की और जन्मदिन की शुभकामना दी !
दि स्काई इज पिंक के साथ तीन साल बाद की थी प्रियंका ने बॉलीवुड में एंट्री
अगर वर्कफ्रंट की बात करें फिल्म दि स्काई इज पिंक में नजर आई थी प्रियंका. इस फिल्म के साथ ही तीन साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था प्रियंका ने . इस फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सर्राफ जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म में जायरा की मां की भूमिका निभाई थी प्रियंका ने . फिल्म को क्रिटिक्स से काफी वाहवाही मिली थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई करने में नाकाम रही थी. फिलहाल एक और प्रोजेक्ट में बिजी चल रही प्रियंका . इस फिल्म में अमेरिकन इंडियन स्टार मिंडी कलिंग भी नजर आने वाली है बहुत जल्द !