कानपुर। कबरई से बांदा जा रहे विस्फोटक से लदी लग्जरी कार को बांदा सिविल लाइन्स पुलिस ने रोकने के प्रयासकिया लेकिन कार चालक ने स्पीड बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आखिरमें उसे पीछा कर पकड़ा लिया। पकड़ी गई लग्जरी कार में करीब 650 कुंतल विस्फोटक आमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है।पकड़ी गई कार से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कबरई से एक लग्जरीकार में लाई जा रही विस्फोटक सामग्री जब बाँदा के क्योटरा चौराहे पर पुलिस द्वारा रोकेजाने पर नही रुकी तो सिविल लाइन्स चौकी इंचार्ज ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा। लेकिन कारचालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उक्त सामग्री को जब्त कर लिया है।गाड़ी में मिली आर सी से पुलिस गाड़ी मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। साथ हीउक्त सामग्री को क्रेशर प्लांट में पहाड़ो में विस्फोट के उपयोग में प्रयोग किये जानेका अंदेशा मान रही हैं।पुलिस सूत्रों कीमानें तो पकड़े गए लोगों में कबरई बगवा के निवासी राकेश द्धिवेदी और दीपक गुप्ता शामिलहै। सोहित मौके से फरार हो गया। भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से पुलिस महकमें मेंहडक़म्प मच गया। कोतवाल बलजीत सिंह ने बतायाकि सूचना मिलने पर सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने गाड़ी को पकडऩे का प्रयास किया गया तोशहर में ही एक पेड़ से गाड़ी टकराने के बाद विस्फोटक ले जाने वाला व्यक्ति भाग निकला।विस्फोटक ले जाने वाला पहले भी इस अवैध कारोबार में पकड़ा जा चुका है।..एमपी से बड़ी मात्रामें आता है विस्फोटक13 बोरियों में मिलाअमोनियम नाइट्रेट एमपी से बड़ी मात्रा में आता है महोबा, बांदा और कबरई में आता है। कुछ लोगों को प्रशासन ने लाइसेंसदे रखा है। लेकिन इसके बावजूद ये लोग लाइसेंस में दर्ज क्षमता के अनुसार विस्फोटक लातेहैं। ..पोर्टल की आड़ मेंचल रहा अवैध कारोबारपकड़ी गई लग्जरी कारमें मिला अमोनियम नाइट्रेट का गोरखधंधा पोर्टल और सत्ता की आड़ में चल रहा था। पुलिसको पोर्टल के साथ एक राजनैतिक पार्टी की नम्बर प्लेट भी मिली है। जिसकी जांच पुलिसकर रही है।