नागरिकता संशोधन बिल लाने के लिए इस तरह किया गया प्रधानमंत्री का अभिनंदन

0
990

मनोज यादव निशंक न्यूज़

कानपुर :जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर इस कानून का विरोध कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां इस पर राजनीति करती नजर आ रही है। तो वहीं अब संत समाज भी इस कानून के समर्थन में सामने उतरकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। आज इसी कड़ी में परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर के संतों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर पहले तो दूध चढ़ाया उसके बाद माँ गंगा के शुद्ध जल से उनकी फोटो का अभिषेक किया। साथ ही इन सन्तो ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नया कानून लागू करके सभी के साथ न्याय किया है। देश के सभी समुदाय के लोग आपस मे भाई भाई है। साथ ही इस क़ानून से किसी भी समुदाय कोई तकलीफ नही होगी। साथ ही जो बलवाई है। सरकार और पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही है। वही परमट मंदिर के महंत ने कहा कि ये जो लोग सड़क पर बवाल कर रहे है इनको बहलाया गया है इनका ब्रेन वाश किया गया है। इसके पीछे आईएसआईएस के लोगो का हाथ है।