
विकास वाजपेयी
कानपुर के नशेबाज बेख़ौफ़ है और पुलिस मस्त, घटना कल रात मंगलवार की है जब तीन गाड़ियों में सवार नशे में चूर युवकों ने कानपुर शहर के चकेरी थाने के लालबंगला क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया और क्षेत्र की पुलिस लोगों के विरोध के बावजूद मूक दर्शक बनी रही।

चेकेरी थाने के कृष्णापुराम के रहने वाले ये सभी युवक विजयदशमी के उल्लास में मंगलवार को गाड़ी में घूम घूम कर नशेबाजी कर रहे थे और ये करते हुए उन सबने भीड़भाड़ वाली लालबंगला रोड़ पर नशे की हालत में कार की रेसिंग करनी शुरू कर दी और कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए लालबंगला से शिवकटरा रोड़ पर जा पहुचे जिसमे एक युवक का गाड़ी से कंट्रोल खत्म हो गया और गाड़ी एक घर की दीवाल तोड़ते गए अंदर जा घुसी। हालांकि इस पूरे घटना क्रम में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई लोगो को चोटें आई है । जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने 100 नंबर डायल कर के मौके पर पुलिस बुलाई। हालांकि घटना पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने युवकों के रसूक को देखते हुए मामले को रफादफा करने का प्रयाश किया लेकिन लोगो के आक्रोश के बाद बाद में पुलिस सभी युवकों को कृष्णानगर चौकी ले गए। हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभीतक कोई मामला दर्ज नही किया गया और सभी आरोपित युवक खुलेआम घूमते नजर आ रहे है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि चेकेरी क्षेत्र में नशेबाजों के आतंक की घटनाओं में काफी बृद्धि हुई है लेकिन पुलिस इस तरह के मामले में मूक दर्शक बनी हुई है।
