नवेली थर्मल पॉवर प्लांट पहुंचे जिलाधिकारी, कई योजनाओं के दिये निर्देश

0
264

नवेली में बनेगी वृहद गौशाला, गांववासियों को मिलेगा रोजगार

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज/कानपुर। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्म  देव राम तिवारी ने घाटमपुर के नवेली थर्मल पॉवर प्लांट अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में  जिलाधिकारी ने  निर्देशन कहा कि नवेली स्थान चिन्हित करते हुए आवारा पशुओं के लिए एक वृहद गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव दिया जिसे संचालित करने के लिए यहां के ग्रामीणों को वेतन पर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि प्लांट के चारो तरफ वृहद पौध रोपण कराया जाये जिसके लिए अभी से ही स्थान चिन्हित करते हुए उसका गढ्ढा खोदते हुए उसमे जल कुम्भी , गोबर डाल कर बन्द कर दिया जाये और जुलाई में उसमे पीपल ,नीम ,बरगद आदि के पेड़ लगाये जाये जिसके लिए किसानों को प्रेरित करते हुए  उनसे ही नर्सरी बनवाई जाये और फिर नवेली उन्ही किसानों से पेड़ खरीदे। नवेली गांवों के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार दे इसके लिए नवेली कार्य करें।नवेली गांवों में ग्रीन इनसेंटिव ,पब्लिक इनसेंटिव के लिए कार्य करे हर गांव के महिला समूहों को रोजगार देने के लिए कार्य करे इन समूहों को मोबाइल वैन , आसान किस्तों में दे ताकि गांव गांव में यह समूह आवश्यकताओं की वस्तुवें बेच सकें।गांवों की भूमि पर भी वृहद पौध रोपण कराने के लिए निर्देशित किया जिसे गाँव के लोगो को एन0यू0पी0पी0एल0साथी के नाम से पेय रोल पर नियुक्त करे जिसे ड्रेस , कैप डण्डा दे जो अलग से ही नजर आये । नवेली गांवो में सीसी रोड, पंचायत भवन ,सोलर पंप आदि लगवाये ताकि लोगो को सुविधा मिल सकें।किसानों के हितों के हिसाब से कार्य करें।ततपश्चात उन्होंने यूनिय का निरीक्षण किया।बैठक में चीफ मैनेजर डायरेक्टर  श्री राकेश कुमार ,डारेक्टर पॉवर शाह जी , अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति श्री प्रमोद शुक्ला,उप जिलाधिकारी घाटमपुर श्री वरुण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।