नकली नोटों की खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार

0
658

सरगना की तलाश, हो सकता है बड़ा खुलासा

मनोज यादव

निशंक न्यूज/कानपुर। हरबंश मोहाल पुलिस ने कल देर रात दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे कुल 9,400 नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस पता लगा रही है कि नोट कहां से आए और किसे पहुंचाए जा रहे थे।

एक सूचना पर पुलिस टीम मरे कम्पनी पुल के पास पहुंची और वहां अमित राठौर और अवधेश को धरदबोचा। अमित राठौर बिल्हौर और अवधेश बिधनू मका निवासी है। पूछताछ में पता लगा है कि ये दोनों अरसे से नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं। लखनऊ के दीपक तिवारी के जरिए इन्हें नकली नोट मिलते हैं। दरअसल अमित और अवधेश बेरोजगार हैं और काम की तलाश में थे।

इसी दौरान इनकी मुलाकात लखनऊ के दीपक से नौबस्ता में मुलाकात हुई और उनसे इन्हें पूरा धंधा समझाया और तगड़ा कमीशन देने की बात कही। ये राजी हो गए और तब इनदोनों को पांच-पांच हजार नकली नोटों की खेप दी। इसमें 100 और 200 के नोट थे। शहर के कुछ बाजारों में नोट खपाए जाते हैं। नकली नोटों की खेप धंधेबाजों तक पहुंचाने और खपाने के एवज में 40 फीसदी तक कमीशन दिया जाता है। इसके पीछे कोई बड़ा गैंग है। नोट कहां छपते हैं, सरगना कौन है, इसका नेटवर्क कहां तक फैला है और इसमें कितने लोग शामिल हैं ? इसकी जानकारी की जा रही है। दीपक की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि दीपक की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला खुल सकता है।