पूरे कानपुर में हाई अलर्ट जारी
सीसीटीवी कैमरे से संदिग्धों पर रहेगी नजर
वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। शहर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद कानपुर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नए साल पर पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सड़क पर जश्न मनाने वालों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। आईजी रेंज ने अलर्ट जारी करके त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। मॉल में सादी वार्दी में महिला पुलिस व बॉडीवार्म कैमरे के साथ एंटी रोमियो स्क्वायड ड्यूटी पर मुस्तैद रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने शहर वासियों को नववर्ष की शुभकामनायें दीं और लोगों से अपील की कि नववर्ष बड़े ही शालीनता है और शहर की कानून व्यवस्था को ध्यान में रख कर मनाये। ऐसा कोई काम न करें जिससे उनको व उनके परिवारजनों को किसी तकलीफ का सामना करना पड़े।
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला है कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोग खुलेआम सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते है। शहर के कई प्वांइट पर पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर की सीमा से बाहर फार्म हाउस, वीआईपी रोड, माल रोड और स्वरूप नगर में पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस है। इन स्थानों पर पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ को तैनात किया जाएगा।
महिला पुलिस कर्मी मॉल, सिनेमाघरों, नवीन मार्केट, सीसामऊ बाजार, काकादेव, स्वरुप नगर, मोतीझील, पार्क और रेलवे स्टेशनों पर मौजूद रहेगी। अभद्रता करने वाला जो भी व्यक्ति कैमरे में कैद हुआ, उसे हवालात में डाल दिया जाएगा।