धूमधाम से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस

0
870

निशंक न्यूज

कानपुर। पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। एसएसपी अनन्त देव ने ध्वज फहरा कर सलामी दी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को पुलिस झंडा प्रदान किया। पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा, शौर्य व शहादत के लिए नमन करते हुए कि सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी सत्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ करने के लिए प्रेरित किया। एसपी क्राइम, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम व द्वितीय समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर के सभी थानों में भी पुलिस झंडा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 23 नवंबर 1952 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। तभी से पुलिस झंडा दिवस हर वर्ष 23 नवंबर को पुलिस कर्मियों के बीच धूमधाम से मनाया जाता है।

एसएसपी लखनऊ ने किया ध्वजारोहण

लखनऊ। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन्स लखनऊ में किया गया ध्वजारोहण।

साथ ही पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर एसएसपी लखनऊ द्वारा पुलिस लाइन्स लखनऊ में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस फ्लैग लगाया गया। साथ ही सभी को पुलिस व झंडा दिवस के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुये, उन्हें अपना कार्य पूरे मनोयोग व ईमानदारी से करते हुये जनता की सेवा में तत्पर रहने के लिये कहा गया। साथ ही एसएसपी लखनऊ द्वारा पुलिस लाइन्स में स्थित इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन्स लखनऊ में एस0पी0 प्रोटोकॉल, सी0ओ0 लाइन्स,आर0आई0 लाइन्स व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे