धन्वंतरि सेवा समिति ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिया धरना

0
461

निशंक न्यूज।

कानपुर। कानपुर में प्रदूषण का स्तर कम होता नजर नहीं आ रहा है। कानपुर की हवा दिल्ली जितनी ही प्रदूषित हो गई। पूरे देश में कानपुर दिल्ली और मुजफ्फरनगर के साथ सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर धन्वंतरि सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज धरना प्रदर्शन कर प्रदूषण मुक्त शहर हो अपना इसके लिए जागरूक होने पर जो दिया। साथ ही सीएम योगी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने कहा है कि प्रशासन ने शहर में ऐसे पौधे लगाये है पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे हैं। जिसकी वजह से लोग दमा, सांस, रक्त विकार के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिया कि शहर के पार्क में औषधीय वृक्ष लगाकर लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है।