धनतेरस के दिन तोड़ा बैंक का स्ट्रांग रूम !

0
1110

निशंक ब्यूरो
फतेहपुर के बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में में खिड़की तोड़कर घुसे नकाबपोश चोरों ने तोड़ा स्ट्रांग रूम तोड़ने के साथ तिजोरी की दीवार भी तोड़ी। जानकारी होते ही सनसनी फैल गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही है।
पुलिस और बैंक प्रबंधक के अनुसार धनतेरस के दिन ही दो से तीन नकाबपोश अपराधियों ने पहले बैंक की दीवार तोड़कर बैंक के अंदर प्रवेश किया फिर सरिया और दूसरे औजारों से बैंक के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ दिया । हालांकि गलिमत रही कि स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने के बावजूद बदमाशों ने अंदर के ताले तोड़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन वो इसमे कामयाब नहीं हो सके। हालांकि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा।
बैंक के सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज चोरों की दिखीं है, उसमें सभी ने अपना मुंह बांध रखा है। शाखा प्रबंधक विश्वजीत मोइत्रा ने बताया चोर लाकर तोड़ नहीं पाए हैं। दीवार को क्षति पहुंचाई है। मौके पर कोतवाली प्रभारी नंदलाल सिंह पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बदमाशों ने अपना चेहरा छुपा रखा था लेकिन इस मामले में ख़बरियों की मदद से पुलिस अपराधियों के काफी करीब पहुँच चुकी है।