दो ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी से मचा हड़कंप

0
276

नयागंज इलाके में हुई घटना, एसएसपी मौके पर

निशंक न्यूज।

कानपुर। आज शहर की घनी आबादी वाले इलाके नयागंज में दो ज्वैलर्स की दुकानों में शातिर चोरों ने हाथ साफ किए ।बताते चलें की नयागंज स्थिति राजकिशोर संस ज्वैलर्स तथा शुभम गुप्ता की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मौके एसएसपी अनंत देव तिवारी एसपी राजकुमार अग्रवाल सीओ कलक्टर गंज श्वेता यादव मौका ए वारदात का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इनके साथ डाग स्कायड तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। सबसे खास बात यह रही कि इस बिल्डिंग को केडीए ने अवैध निर्माण के कारण सील किया हुआ है। एसएसपी ने बताया की इस चोरी की वारदात को जानकार लोगों ने अंजाम दिया है। जल्दी ही मामले का खुलासा होने की सम्भावना जताई है।