दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी महाकाल एक्सप्रेस

0
511

सप्ताह में तीन दिन चलेगी कारपोरेट सेक्टर की महाकाल एक्सप्रेस

निशंक न्यूज।

कानपुर। तेजस एक्सप्रेस के बाद कानपुर को मिली दूसरी निजी क्षेत्र की ट्रेन का नाम महाकाल एक्सप्रेस होगा। रेलवे ने दो ज्योतिर्लिंगों को जोडऩे के लिए इस ट्रेन का संचालन करने जा रही है। उज्जैन से वाराणसी तक चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव कानपुर में भी होगा। तेजस के बाद दूसरी निजी ट्रेन होगी जो कानपुर से होकर जाएगी। रेलवे ने इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन करने का फैसला लिया और रूट के साथ टाइम शेड्यूल भी जारी किया है।

रेलवे ने तय किए दो रूट

रेलवे ने इस ट्रेन को लेकर संभावित रूट व चार्ट जारी कर दिया है। रेलवे ने ज्योतिर्लिंग वाले शहर उज्जैन व वाराणसी को निजी क्षेत्र की ट्रेन से जोडऩे की घोषणा की है। आइआरसीटीसी द्वारा संचालित इस टे्रन के लिए दो रूट तय किए गए हैं। इंदौर से लखनऊ होते हुए महाकाल एक्सप्रेस गुरुवार व शनिवार को और बुधवार को इलाहाबाद होते हुए जाएगी। वहीं वाराणसी से लखनऊ होते हुए बुधवार व गुरुवार को चलेगी जबकि इलाहाबाद रूट पर इसका संचालन रविवार को होगा।

यह होगी टाइमिंग

इंदौर से चलकर महाकाल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रात 11.35 मिनट पर पहुंचेगी, वापसी में रात 8.50 मिनट पर कानपुर आएगी। ठहराव पांच मिनट का होगा।

ट्रेन संख्या 82401

रूट : वाराणसी-लखनऊ-इंदौर

ट्रेन संख्या 82402

रूट : इंदौर-लखनऊ-वाराणसी

ट्रेन संख्या 82403

रूट : वाराणसी-इलाहाबाद-इंदौर

ट्रेन संख्या 82404

रूट : वाराणसी-इलाहाबाद-इंदौर