कानपुर । बाबूपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
पाई साहब का हाता कैंट निवासी सत्येंद्र (48) जो हिंदुस्तान टाइल्स में काम करते थे और उनके दोस्त सवाई चौक सर्राफा फीलखाना निवासी राजेश गुप्ता जो जनरलगंज में साड़ी की दुकान में काम करते थे साइकिल से देर घर आ रहे थे । तभी बाबूपुरवा में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने दोनों लोग सड़क पर जा गिरे। भागने के प्रयास में ट्रक चालक ने दोनों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई अजय ने बताया कि देर रात तक जब भाई घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनको कुछ पता नहीं चला। सुबह परिजन बाबू पुरवा थाने गए तब एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने की पुलिस ने जानकारी दी ।

वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों ने दोनों शवों की शिनाख्त की। वहीं थाना प्रभारी बाबूपुरवा का कहना है कि पीड़ित परिवार ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी। हादसे की जानकारी होने पर आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई मौके पर पहुंचे और परिवारिक जनों को सांत्वना दी।