दोषियों को इस तरह ढूंढ कर निकालेगी यूपी पुलिस

0
928

मनोज यादव निशंक न्यूज़

कानपुर :जुमे की नमाज के बाद शहर में हुई जगह-जगह हिंसा को लेकर व पूरे मामले में घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्यों और हर पहलुओं व आगे क्या कार्यवाई करनी है जिसको लेकर मंगलवार को डीएम विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने बताया कि सीएए के विरोध को लेकर इन दिनों शहर में जिस तरह से जो हिंसा की घटना हुई उस बलवा में अब तक कुल 17 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि डीजीपी के निर्देशानूसार हमारी टीम लगातार इन लोगों को चिन्हित कर रही है जिन्होंने यह हिंसा को उकसाया और भड़काया परेड, यतीमखाना और बाबूपुरवा में बलवा में पथराव व आगजनी करने वालो को पोस्टर व वीडियो फुटेज के जरिये टीम सर्चिंग कर रहे है! भीड़ में शामिल होने वाला हर व्यक्ति अपराधी नही है किसी निर्दोष की गिरफ्तारी नही होगी। वही डीएम और एसएसपी ने बलवे में शामिल अभियुक्तों के पोस्टर्स को दिखाते हुए कहा कि इन सभी की वीडियो फुटेज के जरिये पहचान की जा रही है। और गिरफ्तार करवाने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा। बलवे को भड़काने में कुछ अलग ग्रुप्स का कहीं न कही हाथ जरूर था उन्होंने कहा कि लखनऊ से मिले इनपुट के जरिये कुछ ग्रुप्स की बात भी सामने आ रही है जिनमें पीएफआई और एएमआइएम का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अभी इनका सत्यापन किया जा रहा है। बताया कि इस पूरे मामले मे डीजीपी द्वारा आईजी और एसएसपी को निर्देशित किया है कि जो दोषी हो उन्हें ही सजा दी जाए किसी निर्दोष को सजा न दी जाये। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को हुई हिंसा में बलवाइयों द्वारा पुलिस पर भी फायरिंग की गई जिसमे दो एसआई व 38 सिपाही
भी घायल हुए। अधिकारियो द्वारा हिंसा को रोकने के लिए पब्लिक के बीच जा कर उनकी हर गलतफहमी को दूर किया जा रहा है। कुछ ग्रुप्स ने षड्यंत्रकारी तरह से जरूर इस भीड़ में शामिल हुए जिन्होंने पथराव और पेट्रोल बम तैयार करते हुए इस भीड़ में शामिल हुए थे जिन्हें चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हिंसा के दौरान जो सरकारी और प्राइवेट संपत्ति को नुकसान हुआ है उसकी वसूली प्रकिया शुरू हो गई है। लगभग 10 लाख का आकलन किया गया है। बाबूपुरवा से अब तक हिंसा में शामिल 8 लोगों को वही यतीमखाना से 7 लोगों को जेल भेजा गया है। इनमें 3 से 4 अभियुक्तो पर पथराव,आगजनी और बलवा करने की धारा लगाई गयी है। इस पूरी हिंसा को बरगलाने में यदि कोई राजनीतिक दल का सदस्य या किसी भी प्रकार सदस्य मिलता है तो उसके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाई की जाएगी।