32 देशों के विशेषज्ञों की कांफ्रेस में मिली मान्यता
निशंक न्यूज।
कानपुर। मेडिकल कालेज प्राचार्या डा. आरती लाल चंदानी ने एक प्रेस वार्ता में निशंक न्यूज को बताया कि जीएसवीएम के मेडिसिन विभाग को देश में नं. 1 होने का गौरव मिला है। 32 देशों के विशेषज्ञ डाक्टरों की कांफ्रेस में डाक्टर्स ने इस बात को माना।

डा. लाल चंदानी ने बताया कि फिजिशियन आफ इंडिया द्वारा प्रकाशित टैक्सट बुक में 8 चेप्टर जीएसवीएम के शामिल किये गये हैं। ये संस्थान के लिए गौरव की बात है। क्योंकि पूरे देश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले एमबीबीएस से विशेषज्ञता तक इसी टैक्सट बुक का अध्यन करते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल यहां के डाक्टर कुनाल सहाय को फैलोशिप दी गयी है। डा. लाल चंदानी ने उम्मीद जतायी कि ये अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस 4 वर्ष तक तो तय है, 5वें वर्ष कानपुर में होगी।