देश के लिये बेहतर रहेगा 2020

0
409

देश के लिये बेहतर रहेगा 2020

आने वाले साल में पड़ेंगे शादी के तमाम महूर्त

उपनयन संस्कार के भी हैं 18 महूर्त

साल में 83 दिन होंगे विवाह के महूर्त

2019 में शादी की थीं कम तारीखें

पड़ेगा मलमास,17 अक्टूबर से होंगे शारदीय नवरात्र

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज

कानपुर  आने वाला साल देश के लिये काफी बेहतर होगा। देश की विश्व स्तर पर साख काफी बढ़ सकती है। कई देशों से ऐसे समझौते हो सकते हैं जिससे भारत की विश्व स्तर पर पहचान और ज्यादा मजबूत हों। सब कुछ ठीक रहा तो देश को आतंक की समस्या से काफी हद तक राहत मिल जाएगी और इस मुद्दे पर कई देश भारत के साथ खड़े होंगे जिससे विश्व के तमाम देश भारत की कूटनीति का लोहा मानने लिये मजबूर होंगे। यह मानना है ज्योतिष के जानकारों का। वर्तमान में समस्या कुछ भी चल रही हो लेकिन आने वाले समय में अर्थव्यवस्था की हालत हो या आतंक से निपटने की हर दिशा में भारत का मान बढ़ेगा और देश की पहचान पूरे विश्व में काफी मजबूत होगी। अगले साल शादी की नजर से भी बहुत बेहतर है। वर्ष 2020 में शादी के अपेक्षाकृत काफी ज्यादा महूर्त होंगे। अगला साल तेरह माह का होगा क्योंकि इस बर मलमास का महीना पड़ेगा इसके चलते शारदीय वनरात्र 17 अक्टूबर से  शुरू होंगे।

पंचांग तथा कुंडली पढ़ने में महारथ हासिल करने वाले कानपुर के प्रमुख ज्योतिषी पं. विवेक वाजपेयी की गणित को सही माना जाए तो आने वाला वर्ष पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। इस साल 2020 में भारत विश्व में कई देशों को आतंकवाद के खिलाफ अपने पक्ष में खड़ा करने मे एक बार फिर सफल हो सकता है बीत रहे साल 2019 में भी भारत ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहा. जिसका नतीजा यह रहा कि भारत कश्मीर मामले में धारा 370 समाप्त करने के साथ ही इस मामले में विश्न के कई देशों को अपने साथ करने में सफल रहा।

शादी के भरपूर महूर्त, तेरह माह का होगा साल

श्री वाजपेयी का मानी जाए तो आने वाला साल 2020 तेरह माह का होगा क्योंकि इस वर्ष मलमास पड़ेगा। इस माह को धर्म का महीना कहा जाता है। तेरह माह का साल होने के बाद भी आने वाले साल में शादी के बहुत महूर्त होंगे अगर आप शादी की तैयारी कर रहें हैं तो इस अमली जामा पहना सकते हैं क्योंकि आने वाले साल में 2019 की अपेशा शादी के काफी ज्यादा महूर्त मिल रहे हैं। बीत रहे साल में जहां शादी के साठ से कम महूर्त थे वहीं आने वाले साल के 365 दिल में 83 दिन ऐसे हैं जिनमें शादी का शुभ महूर्त होगा। केवल चार माह जुलाई, अगस्त, सितंबर-अक्टूबर ऐसे महीने हैं जिसमें शादी का महूर्त नहीं बन रहा है शेष हर माह में शादी के शुभ महूर्त है वह भी भरपूर क्योंकि कोई माह ऐसा नहीं है जिसमें शादी के पांच से कम महूर्त की तारीख निकल रही हो।

फरवरी व मई में शादी की ज्यादा तारीखें

पंडित विवक वाजपेयी की मानी जाए तो वैसे 2020 में चार महीनों को छोड़कर लगभग हर महीनें में शादी के महूर्त हैं लेकिन फरवरी तथा मई के दो महीनें ऐसे हैं जिमने 15 दिन से ज्यादा शादी के शुभ महूर्त हैं ऐसे मे इन दो महीनों में शादी करना चाहते हैं तो पहले से ही गेस्ट हाउस बुक करा लेना आपके लिये बेहतर होगा। इन दोनों महीनों में अन्य सामान की बुकिंग भी पहले से कराना बेहतर होगा।

उपनयन संस्कार के लिये होंगे 18 दिन

जानकार लोगों की मानी जाए तो आने वाले साल में उप नयन संस्कार के लिये केवल 18 दिन ही बेहतर होंगे ऐसे में अगर शादी के पहले तिलक के साथ ही उपनयन संस्कार करने की तैयारी है तो पहले से इसके महूर्त की जानकारी कर लें वरना ऐसा न हो कि आप तैयारी करते रहें और उपनयन की तारीखी तिलक अथवा शादी के साथ मेल ही न खाए और आपको निराशा के साथ तनाव झेलना पड़े। 0’