दूसरे दिन भी किसान आग बबूला

0
1030

सब स्टेशन के पास पाइप गोदाम में आग लगाई

दमकल ने आग पर पाया काबू, किसानों ने नेता का घर घेरा

-प्रशासन ने अधिग्रहीत भूमि पर खड़ी किसानों की फसल पर जेसीबी चलवाई

बेद गुप्ता

निशंक न्यूज

उन्नाव: ट्रांसगंगा गंगा सिटी की भूमि के अधिग्रहण के विरोध में किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को किसानों और पुलिस में हुए संघर्ष की घटना के बाद रविवार को फिर बवाल हुआ और गुस्साए किसानों ने सब स्टेशन के बाहर पड़े प्लास्टिक के पाइप गोदाम में आग लगा दी। जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक यहां से भागकर गए किसानों ने एक नेता का घर घेर लिया। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था। इधर पुलिस ने अधिगृहीत भूमि पर खड़ी किसानों की फसल पर जेसीबी चलवा दी।

शनिवार को  संघर्ष होने के बाद प्रशासन को  अशंका थी कि रविवार को भी बवाल हो सकता है। इसके मद्देनजर भारी पुलिस और पीएसी के साथ प्रशासनिक अफसरों ने सुबह ही ट्रांस गंगा सिटी कार्यालय में डेरा जमा लिया था। सुबह करीब 10 बजे एसडीएम दिनेश सिंह और सीओ भीम कुमार गौतम की मौजूदगीमें यूपीसीडा के कर्मचारियों ने भूमि पर कब्जा कर बोयी गई फसल जेसीबी चलानी शुरू कर दी। इसके बाद किसान आग बबूला हो गए और पचास से ज्यादा किसानों ने ट्रांस गंगा सिटी के साइड आफिस से एक किमी दूर बन रहे विद्युत सब स्टेशन के लिए लाए गए प्लास्टिक पाइपों में आग लगा दी आग लगाने वाले किसान यहां से भाग लिये।

आग की ऊंची लपटें देख एसडीएम ने दमकल को सूचना दी तो कुछ देर में ही दमकल प्रभारी शिवदरस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। किसानों ने आग कब लगाई प्रशासन व पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।

इधर बवाल बढ़ने की सूचना पर जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे मातहत अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर ही रहे थे कि इस बीच सूचना मिली किसानों ने क्षेत्र में रहने वाले एक प्रमुख नेता को घर घेर लिया। इसके बाद अधिकारी घटनास्थल की तरफ भागे। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था।

दमकल ने आग पर पाया काबू,

पुलिस के खौफ से ग्रामीणों का पलायन …