दीवाली धमाका, त्यौहार पर दर्शकों को लुभाएंगी यह फ़िल्में

0
324

प्रभात त्रिपाठी 

हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में त्योहारों पर फिल्म रिलीज करना तो जैसे अब ट्रेंड सा बन गया है| ईद हो या दीवाली, क्रिसमस हो या होली इन त्योहारों पर बॉलीवुड धमाल मचने के लिए तैयार रहती है| वर्तमान की बात करें तो दीवाली का त्यौहार सिर पर है और फिल्म रिलीज़ के लिए दीवाली का मौका काफी खास होता है| पिछले साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कटरीना कैफ स्टारर “फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी थी| वहीं अगर इस साल की दिवाली रिलीज फिल्मों की बात की जाए तो इस बार मुकाबला अक्षय कुमार, राजकुमार और तापसी के बीच रहेगा जिस पर सभी सिनेप्रेमियों नज़र है| अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म “हाउसफुल 4” को लेकर दर्शकों में अच्छा बज बना हुआ है|

यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित होगी| इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला है| साल 1419 से लेकर 2019 के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म का स्केल काफी बड़ा है और माना जा रहा है कि इस फिल्म के सहारे अक्षय एक और हिट देने में कामयाब होंगे| इसके अलावा राजकुमार राव फिल्म “मेड इन चाइना” के साथ दर्शकों को इस दीवाली पर हंसाते नज़र आयेंगे| फिल्म एक गुजराती बिजनेसमैन की कहानी है जो जुगाड़ के सहारे चीन तक का सफर तय कर आता है| फिल्म में बोमन ईरानी और मॉनी रॉय भी नजर आएंगे| इसके अलावा हरियाणा की दो शूटर दादी की जिंदगी पर आधारित फिल्म “सांड की आंख” भी दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है| इस फिल्म में प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की भूमिका तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने निभाई है| इस फिल्म के साथ ही तुषार हीरनंदानी अपनी निर्देशन पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं| फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं| दीवाली के मौके रिलीज हो रही इन तीनों फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं| देखना होगा कि दीवाली के मौके पर रिलीज होने का इन तीनों फिल्मों को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा |