निशंक न्यूज़।
कानपुर। 2 दिनों से से हो रही जोरदार बारिश ने कई लोगों पर कहर बनकर टूटी। कहीं बिजली गिरने, कहीं दीवार गिरने, कहीं ठंड से लोगों की मौतें हुई हैं।
थाना सजेती में भी एक बुजुर्ग महिला के ऊपर कच्ची दीवार गिर गई। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। थाना सजेती डोहरू निवासी रज्जन यादव की पत्नी गुड्डी (53) के ऊपर दीवार गिर गई। पति रज्जन यादव ने बताया कि पत्नी गुड्डी कल शाम को आंगन में तुलसी की पूजा कर रही थी तभी उनके ऊपर कच्ची दीवार गिर गई।गुड्डी दीवार गिरने से मलबे में दब गई।परिजनों को तेज आवाज आने की जानकारी हुई तो दौड़े और आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से गुड्डी को बाहर निकाला। लेकिन गुड्डी की तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही तहसील से आए अधिकारियों ने परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया है।