22 से 26 नवबंर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा टेस्ट मैच
शैलेश अवस्थी
क्रिकेट के दीवानों को कल कोलकाता में एक नया अहसास होगा, जब वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को दिन-रात्रि टेस्ट मैच में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलते देखेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच यह एतिहासिक मैच गुलाबी रंग से सराबोर ईडन गार्डन में खेला जाएगा और यहां कई नामीगिरामी पूर्व किक्रेट सितारे भी मौजूद रहेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्मिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घंटा बजाकर मैच शुरू करने की घोषणा करेंगी।
अब भारतीय टेस्ट किक्रेट की किताब में गुलाबी गेंद का पन्ना जुड़ेगा और इस मौके को स्वर्णिम बनाने के लिए पूरे कोलकाता को पिंक सिटी में तब्दील कर दिया गया है। ईडन गार्डन स्टेडियम भी गुलाबी नजर आ रहा है। पिलरों पर गुलाबी कपड़ा लपेटा गया है, स्कोर बोर्ड पर नाम भी गुलाबी और सूरज ढलते ही गुलाबी दूधिया रोशनी। इस स्टेडियम पर खेला जा रहा मैच ही नहीं, इसकी सजावट और नजारा भी अद्भभुत होगा। इसका गवाह बनने के लिए टिकट खरीदने और पास प्राप्त करने की होड़ मची है।

भारत में क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। दरअसल इधर वन-डे और 20-20 ने इस कदर दर्शक खींचे कि टेस्ट क्रिकेट बोरिंग सा नजर आने लगा। टेस्ट मैच के दौरान अक्सर स्टेडियम में दर्शक की संख्या कम होती रही। टिकट से ज्यादा पास वाले नजर आने लगे और यही कारण है कि टेस्ट क्रिकेट को भी आकर्षक बनाने की कोशिश शुरू कर दी गई। इसी कड़ी में गुलाबी गेंद उछाली गई और इसका क्रेज भी अब क्रिकेट फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस महान क्रिकेटर ने मैच को जीया है तो उससे ज्यादा इस खेल में सुधार और इसे आकर्षक बनाने का काम कौन कर सकता है। इस चुनौती को सौरभ गांगुली ने आगे बढ़कर स्वीकार किया और इस दिशा में उनका काम इतने अल्पअवधि में ही दिखने भी लगा।
इसके पहले दुनिया में सिर्फ 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत में एसा पहली बार हो रहा है। इसके पहले भारत में प्रथम श्रेणी और क्लब के मैचों में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हो चुका है। अब टेस्ट मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि जब सूरज ढल रहा होगा, फ्लड लाइटें चमक रही होंगी और तब खिलाड़ी उस वक्त किस तरह सामजस्य बैठाते हुए अपना हुनर दिखाते हैं। न जाने कितने कौतूहल और रोमांच पैदा कर रहा है यह मैच। क्या गेंद स्विंग करेगी ? तेज गेंदबाज चलेंगे या स्पीनरों का डंका बजेगा ? बल्लेबाज चौके-छक्के लगाएंगे या फिर पिच पर दौड़-दौड़ कर ही रन बटोरने में ऊर्जा खपाएंगें ? गुलाबी गेंट से कौन भाग्यशाली धुरंधर पहला शतक ठोंकेगा और कौन बहादुर गेंदबाज पहला विकेट चटकाएगा ? किसकी कितनी कुव्वत है यह सब तो अब ईडन गार्डन मैच दौरान ही बताएगा ? यह देखना निश्चित ही दिलचस्प होगा कि गुलाबी गेंद किस खिलाड़ी से मोहब्बत करेगी और किसे अपने से परे रखेगी। 22 से 26 नवंबर के तक चलने वाला यह मैच दिन में तीन सत्रों में खेला जाएगा। पहला सत्र दिन में दिन में 1 से 3 बजे तक, दूसरा सत्र 3.40 से 5.40 तक और तीसरा सत्र 6 से रात 8 बजे तक। खेल के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह के अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, सानिया मिर्जा, मैरी कॉम सहित कई मशहूर हस्तियां मौजूद रह सकती हैं।