विकास वाजपेयी
दीपावली के पटाखों की हानिकारक बातों के विषय मे जाने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि उससे बचा कैसे जाए । पटाखे बनाने में हुईं लापरवाही आपकी जान भी ले सकती है । उत्तर प्रदेश के कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में इसी लापरवाही से एक घर मे विस्फोट हो गया और कई लोगो की जान पर बन आयी। ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मकान में रखी आतिशबाजी की बारूद में विस्फोट हो गया, जिससे मकान की छत उड़ गई और पूरा भवन तहस-नहस हो गया। ग्रामीणों ने मलबे से एक क्षत-विक्षत शव निकाला है, जबकि इसमें पांच से छह लोग दबे होने का अनुमान है। मौके पुलिसकर्मी और ग्रामीण राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।

रविवार शाम को करीब साढ़े आठ बजे ग्राम दौलतपुर में बिस्मिल्लाह आतिशबाज के मकान में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे मकान की छत उड़ गई और काफी दूर तक मलबा फैल गया। धमाका इतनी तेज हुआ कि आसपास गांवों में भी लोग दहल उठे। दो किमी दूर तक रात को तेज धमाके से लोग किसी आतंकवादी घटना का अनुमान लगा रहे थे। काफी देर तक मकान से धूल और धुएं का गुबार उठता रहा। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन कोई भी मलबे के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने करीब आधे घंटे बाद मलबे को हटाना शुरू किया तो उसमें एक क्षत-विक्षत शव मिला। शव के सिर और पैर गायब हैं। शव की शिनाख्त 20 वर्षीय खुशबू के रूप में हुई है, जो बिस्मिल्लाह की पोती है।
इसके अलावा चार घायलों को निकाल कर मेडिकल कालेज भिजवाया गया है। हादसे के एक घंटे बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी। थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि जेसीबी से मलबा हटवाया जा रहा है, जिसमें और भी लोग दबे हो सकते हैं।

ये भी सूचना मिल रही है कि पटाखा बनाने की इजाजत जिस जगह दी गई थी उससे इतर भी भंडारण का काम चल रहा था। हालांकि ये अभी एक जांच का विषय है लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले के विषय मे महत्वपूर्ण तथ्य रखे है जिसपर जांच की जा रही है कि आखिर किसकी मिलीभगत से भंडारण किसी अपरचित जगह में किया जा रहा था। आतिशबाज बिस्मिल्लाह पत्नी मिड़ईलाल का कारखाना गांव से दो किमी दूर गौरीशंकर मंदिर के पास है, लेकिन वह बारूद का स्टाक घर पर ही रखता होगा। किसी तरह बारूद ने आग पकड़ ली, जिससे इतना भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि मकान का मुख्य दरवाजा 500 मीटर दूर जा गिरा। हादसे के बाद तिर्वा एसडीएम मौके पर पहुंचे।