दिव्यांग दिवस आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम

0
293

निशंक न्यूज।

कानपुर। आज नेहरू नगर स्थित अंध विधालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों ने तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इसके बाद कार्यक्रम में सक्षम कानपुर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दिव्यांगों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में जिला दिव्यांग अधिकारी अखिलेश बाजपेयी की मौजूदगी में डॉ डी.एल. चन्दन, शरद बाजपेयी (नेत्र सर्जन एवं जिला अध्यक्ष सक्षम कानपुर), शालिनी मोह को मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमाकटियार द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों और उनके परिजनों का नेत्र परिक्षण किया गया। इसमे मुख्य रूप से सक्षम के पदाधिकारी डॉ. जय शंकर पाण्डेय, प्रशांत मिश्रा, सचिन पाण्डेय, शिवा नलनी, आशुतोष बाजपेयी, योगेश कुमार, अजीत सक्सेना, अभिषेक, भारतेन्दु, मनमोहन, बृजेश आदि मौजूद रहे। समापन प्रशांत मिश्रा और धन्यवाद आशुतोष बाजपेयी ने दिया।