दिल्ली जीतने को भाजपा ने ताकत झोंकी

0
255

दिल्ली जीतने को भाजपा ने ताकत झोंकी

योगी ने डाला डेरा,पूर्वांचल के वोटों को लुभाने की खास तैयारी

रविकिनशन के साथ यूपी से जुड़े अन्य नेता भी लगाए गए

सुजीत सिंह

निशंक न्यूज

नाक का सवाल बनी दिल्ली विधान सभा में एक बार फिर सरकार बनाने के लये भाजपा ने चुनाव के अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले चुनाव में मुंह की खाने वाली भाजपा ने थिंक टैंक को सक्रिय किया है। यहां के निर्णायक पूर्वांचल के वोटों के अपने पाले में करने के लिये यूपी के मुख्यमंत्र योगी आदित्यानाथ के साथ ही यहां की राजनीति से जुड़े हर प्रमुख नेता को नुक्कड़ सभाओं व घर घर संपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।