दिल्लीा चुनाव बाद महंगाई की मार, 150 रुपये तक बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

0
343

निशंक न्यूज।

नई दिल्‍ली पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंडेन गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 150 रुपये तक महंगे हो गए हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में 14 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ गए हैं. अब दिल्ली में बिना सब्‍सिडी वाले गैस सिलेंडर 858.50 रुपये में मिलेंगे.

वहीं, कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलेंडर मिलेगा. इसी तरह मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यहां सिलेंडर की नई कीमत 829.50 रुपये हो गई है.

अगर चेन्‍नई की बात करें तो यहां बिना सब्‍सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 147 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 881 रुपये पर बिक रहा है. इस साल दूसरी बार है जब रसोई गैस के दाम बढ़े हैं. इससे पहले 1 जनवरी से गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया था.

दो महीने में 200 का बोझ

दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 695.00 रुपये चुकाने पड़ते थे. कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था. वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये था. जाहिर सी बात है कि सिर्फ दो महीने के भीतर आम लोगों की जेब पर 200 रुपये तक का बोझ बढ़ गया है.

पेट्रोल-डीजल की राहत पर ब्रेक

इस बीच, पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 71.94 रुपये, 74.58 रुपये, 77.60 रुपये और 74.73 रुपये प्रति लीटर पर बना बना हुआ है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 64.87 रुपये, 67.19 रुपये, 67.98 रुपये और 68.50 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.