दिए की आग से झुलस कर हुई किशोरी की मौत

0
268

महेश

फतेहपुर में दीए की आग से झुलसी किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना ऑग गांव परसैदपुर फतेहपुर निवासी जयकरण की पुत्री स्वाति 15 बीते गुरुवार को गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया गया था। जहां कल स्वाति की उपचार के दौरान मौत हो गई बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि गुरुवार श्याम बहन जानवरों के लिए भूसा लेने अंधेरी कोठरी में दीया लेकर गई थी अचानक दिया छूट जाने से आग ने उसके कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बहन स्वाति गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया था जहां उसकी देर शाम मौत हो गई।