दबंग से परेशान युवक ने खाया जहर, मौत

0
442

निशंक न्यूज/कानपुर देहात। कानपुर देहात में आज एक युवक ने दबंगों से परेशान होकर आपनी जान दे दी। युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार रसूलाबाद के कनपटियापुर गांव का रहने वाला है मृतक आजाद पंडित ने दबंग की यातनाओं से परेशान हो जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। परिजनों ने अनन फानन में उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में ले गये अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद ने जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें दबंगों द्वारा दी गयी यातनाएं बयां की हैं। सुसाइड नोट के अनुसार दबंग रिंकू यादव मृतक आजाद पंडित को परेशान कर रहा था। उधार के पैसे मांगने पर दबंग रिंकू यादव युवक आजाद पंडित साथ आए दिन मारपीट करता था और उसे धमकियां देता था।