दबंगों की पिटाई में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत ।

0
278



चकेरी में बीते दिनों मुकदमा वापस लेने के दवाब में दबंगो ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को जमकर पीटा था। जिसके बाद परिजनों ने महिलाओं को पास हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर दो लोगों को हैलट हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया था वही शुक्रवार को सुबह उपचार के दौरान एक युवती की मौत हो गई वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

थाना चकेरी पुरानी चुंगी जाजमऊ निवासी फिरोज आलम छोड़ कर दो खोजा जाजमऊ चुंगी के पास साइकिल मिस्त्री का काम करते हैं। पति फिरोज ने बताया कि बीते दिनों आदिव,परवेश, महफूज, महबूब ,बाबूभाई,बाबू ,विक्की सहित करीब आधा दर्जन दबंग उनकी बेटी को उठा कर ले गए थे। जिसके बाद उन्होंने चकेरी थाने में दबंगों के खिलाफ पास्को सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से दबंग मुकदमा वापस लेने को लेकर आए दिन धमकी दे रहे थे। पहले भी कई बार उन पर जानलेवा हमला कर चुके हैं । बीते दिनों करीब एक दर्जन असलाहाधारी बदमाश घर में घुस गए। बदमाशो ने बेटी सहित तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा था। जब घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने रूबी (26)और जरीना को हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया था। वही शुक्रवार को सुबह उपचार के दौरान रूबी की मौत हो गई। वही जरीना की भी हॉलत गम्भीर बनी हुई है। परिवार वालो का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से महिला की जान गई है। पहले भी कई बार आरोपी जान से मारने का प्रयास कर चुके हैं। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिससे दबंगो के हौसले बढ़ते जा रहे थे।