विकास वाजपेयी
भारतीय क्रिकेट जगत के संघ में यदि सब कुछ ठीक रहा तो बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिलने में अब देर नहीं है। बीसीसीआई के मुंबई कार्यालय में हुई बैठक में नई टीम की घोषणा पर जल्द ही मोहर भी लग सकती है।
एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे और मौजूद में पश्चिम बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को बड़ी ज़िमेदारी देने की तैयारी लगभग तय है। बीसीसीआई के मुंबई मुख्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में इस बावत चर्चा की गई है।
बोर्ड के पदाधिकारी के मुताबिक बैठक में ये निर्णय लिया गया कि विभिन्न पदों के लिए होने वाले बोर्ड के चुनाव में किसी के खिलाफ कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में न उतारा जाए जिससे सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके।

यदि सबकुछ बीसीसीआई की बैठक के अनुरूप चलता रहा तो कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सदस्य बृजेश पटेल इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन बन सकते है वहीं केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह के पुत्र और गुजरात क्रिकेट संघ के कभी संयुक्त सचिव रहे जय शाह बीसीसीआई के सचिव होंगे ।
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के तेजतर्रार कप्तान रहे सौरभ गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद मिलना तय है। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि बैठक में गांगुली इस बात पर भी अड़ गए कि इंडियन प्रीमियर लीग से किये गए 22 करारों को अभी रद्द नहीं करना चाहते । मुख्यालय में हुई इस बैठक में विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों के नाम पर भी चर्चा की गई। ओस बैठक में पूर्व आईसीसी चेयरमैन श्रीनिवासन के साथ साथ आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला और मौजूदा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर के साथ बीसीसीआई के कई दिग्गज भी मौजूद रहे।
हालांकि गांगुली के अध्यक्ष बनने से कानपुर के #greenpark मैदान के भी अच्छे दिन आ सकते है क्योंकि ऐसा कहा जाता रहा है कि गांगुली कई बार कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को और महत्व देने की वकालत करते रहे है।