निशंक न्यूज़
कानपुर | देश में लगातार हो रही पेट्रोल वृद्धि के विरोध में कानपुर में एक दरोगा ने अनोखा तरीका अपनाया है जिसके चलते यह दरोगा चर्चा का विषय बने हुए हैं| आपको बता दें कि इस दरोगा का नाम प्रमोद कुमार है जो कि कुछ समय पहले हरबंश मोहाल थाने में तैनात था| दरोगा जी सुर्ख़ियों में तब आये जब पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बढ़ौतरी से नाराज होकर इन्होने साइकिल को अपनी सवारी बना लिया| आलम यह है कि जिधर भी यह जाते हैं चाहे वह गश्त ही क्यो न हो, यह अपने साइकिल की सवारी ही करते है।
आपको बताते चलें कि गुरुवार को यह दरोगा जैसे ही कानपुर कचहरी पहुंचा इसे देखकर वकीलों के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने दरोगा से पूछ लिया कि साहब साइकिल से क्यों? इस पर दरोगा ने बताया कि जिस तरह से पेट्रोल की कीमतों पर लगातार इजाफा हो रहा है उसको लेकर इस समय साइकिल की सवारी कर रहे हैं| यहीं नहीं दरोगा जी ने इसके फायदे भी गिना डाले| उन्होंने कहा इससे दो फायदे हैं एक तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा दूसरा पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।