निशंक न्यूज़।
कानपुर। नौबस्ता में तेज रफ्तार ट्रक ने फिर एक और जान ले ली। अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अधेड़ की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही ट्रक और उसके ड्राइवर को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।
थाना नौबस्ता थाना क्षेत्र के देवकी नगर निवासी श्रीपाल 57 जो गल्ला मंडी पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन थे। मृतक के परिवार में पत्नी राजरानी बेटी सुमन और विजय है। दोनों शादीशुदा हैं। बेटे विजय ने बताया कि पिता देर शाम काम निपटा कर साइकिल से गल्ला मंडी पोस्ट ऑफिस जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिता श्रीपाल डिवाइडर से टकरा गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई। राहगीर उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में श्रीपाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।